अतुल राय
वाराणसी। पर्यटक थाने में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रजीत गौड़ का अन्यत्र जगह तबादला होने के बाद एसीपी सारनाथ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी एसएचओ पर्यटक थाना दयाशंकर सिंह समेत थाने के समस्त अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उपनिरीक्षक इंद्रजीत गौंड को माला पहनकर उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। विदाई समारोह के दौरान सबकी आंखों में इंद्रजीत गौंड से दूर होने का अफसोस देखा गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।