-
गाँवों में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लगाये पौधे
जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। वृहद पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार को हरहुआ विकास खण्ड क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया। पंचकोशी मार्ग किनारे पंच शिवाला स्थित ग्राम पंचायत रसूलपुर ग्राम सचिवालय के सामने 5 बीघे क्षेत्र के अमृत सरोवर तालाब पर जन महाअभियान के तहत पौधरोपण करते हुए कहा कि माँ जिसने जन्म दिया और धरती माँ जिसने हमें जीवन दिया।
वहीं माँ के ममता की छाया बराबर बनी रहे और लोग उसके सुखदता का आनन्द उठाएं तो माँ के आंचल की ममता सदैव याद रहेगी। पंच शिवाला अमृत सरोवर पर नोडल अधिकारी प्रबन्ध निदेशक पेयजल मिशन ग्रामीण कार्यक्रम डॉ. राजशेखर, सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीडीओ अशोक चौरसिया, पीडी विनोद राम त्रिपाठी, डीपीआरओ आदर्श, बीडीओ पिंडरा छोटेलाल व बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, जिला मंत्री भाजपा राणा चौहान व प्रधान कैलाश यादव ने पौधरोपण किया।
विधायक टी. राम ने कम्पोजिट विद्यालय हरहुआ में पौधरोपण कर कहा कि विद्यालय की चहारदीवारी के ऊंचाई का कार्य मेरे फंड से होगा। वहीं प्राथमिक पाठशाला में जूनियर की तरह मेरे द्वारा द्वितीय चरण में होगा। पौधरोपण के दौरान डीपीआरओ आदर्श, बीडीओ हरहुआ बीपी वर्मा, एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौंड, प्रधान चक्का मधुवन यादव, प्रधान सिंहापुर अमित सिंह, हेडमास्टर कुमुद सिंह, सचिव चन्दा सिंह, चन्द्रबली राम सहित स्कूल के शिक्षक व बच्चे शामिल रहे।