Home NATIONAL महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास पर अयोध्या सांसद का...
अयोध्या। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर अयोध्या जनपद की फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद अवधेश प्रसाद का स्वागत हुआ। ज्ञात हो कि बीते 19 जुलाई को समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने उत्तर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत कार्यक्रम रखा जहां अयोध्या की ऐतिहासिक जीत पर सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का अंगवस्त्रम पहनाकर मंच पर स्वागत किया गया।
श्री ठाकरे के आवास पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद एवं आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुलाकात करके भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा किया।
इस दौरान अयोध्या से निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का उद्धव ठाकरे ने गर्मजोशी से स्वागत कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, महाराष्ट्र की भिमंडी से सपा विधायक रईस शेख, समाजवादी पार्टी अयोध्या के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, फिरोज़ खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, अमित प्रसाद, शशांक शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




















