जितेन्द्र सिंह चौधरी/दीपक कुमार
बबुरी, चंदौली। स्थानीय क्षेत्र के बबुरी थाने के होनहार दरोगा विद्याशंकर ने गौ तस्करी के मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त हलीम पुत्र रहीम निवासी ग्राम छिवलहा थाना हथगाव जिला फतेहपुर के घर दबिश देते हुए 82 सीआरपीसी के तहत डुगडुगी पिटवाकर 1 महीने के अंदर हाजिर होने को कहा।
बता दें कि बबुरी पुलिस उक्त अभियुक्त को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी लेकिन अभियुक्त नहीं मिला जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर बबुरी पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर पोस्टर चस्पा किया।




















