13 साल में पूरा नहीं हुआ अस्पताल, जनता बेहाल, जिम्मेदार मौन

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पौली का वर्ष 2011 में शुरु हुआ था निर्माण

    निर्माण पूरा न होने को लेकर विधायक ने उठाया सवाल

प्रमोद गोस्वामी
सन्तकबीरनगर। तहसील धनघटा क्षेत्र में सीएचसी पौली का निर्माण शुरू हुए करीब 13 साल बीत गए हैं लेकिन अब तक यह भवन पूर्ण नहीं हो सका है। पुराने भवन में जैसे-तैसे अस्पताल संचालित किया जा रहा है। इससे जहां स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मरीज व तीमारदार भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं। पौली में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत होने पर शासन ने सख्ती दिखाई है और बढ़ी लागत करीब एक करोड़ 65 लाख का जुर्माना कार्यदायी संस्था पर लगाया है। सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र पौली का भवन शिवबखरी में 2011 में स्वीकृत हुआ। 2015 में इसका निर्माण पूर्ण हो जाना था, लेकिन अब तक यह स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण नहीं हो सका है।
3.36 करोड़ की मिली थी स्वीकृति, लागत बढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पौली की जब मंजूरी मिली तो इसकी लागत तीन करोड़ 36 लाख रुपये थी। कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते अब लागत बढ़कर पांच करोड़ 27 लाख हो गई है। इसके सापेक्ष संस्था को धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई। इसके बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। इस प्रकरण को लेकर धनघटा के विधायक गणेश चंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री के समक्ष सवाल उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here