1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 1400 रूपये बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बदलापुर टीम व प्रभारी निरीक्षक बक्शा द्वारा आपस में अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक अपाचे व एक स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल पर 6 बदमाश का गैंग जो ढकवा से बक्शा व खुटहन आदि स्थानों पर लूट करते हैं तथा 18 जुलाई को थाना बदलापुर में हुए लूट की घटना को अंजाम दिये थे, ढकवा की तरफ से बक्शा आ रहे हैं।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा मयफोर्स सरोखनपुर अण्डरपास पुल के पास आये जहां पर अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाश द्वारा पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागना चाहे कि गाड़ी से पलटकर गिर गये। अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिये जिस पर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा ने सरकारी पिस्टल से 1-1 राउण्ड फायर किया। इससे एक बदमाश जमीन पर गिर गया जिसके पास पहुंचकर देखा गया तो उसके पैर मे गोली लगी थी।
पकड़ा गया बदमाश अमन यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी बरनी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर है जबकि भागा बदमाश आयूष ठाकुर पुत्र अज्ञात निवासी मानकपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, विपिन यादव पुत्र अज्ञात निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, सक्षम पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय निवासी सोनावा थाना चांदा जिला सुल्तानपुर, शेरु गोस्वामी पुत्र धर्मगिरी निवासी मुदुल उमरी थाना चांदा जिला सुल्तानपुर एवं आर्यन ओझा पुत्र सन्तोष ओझा निवासी तमरसेपुर थाना चांदा जिला सुल्तानपुर हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि 18 जुलाई को आयुष ठाकुर, विपिन यादव एवं सक्षम पाण्डेय बदलापुर में लूट की घटना किये थे जिसके पास से लूट के 1400 रुपये बरामद हुये। मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद माल सुपुर्द किया गया। बदमाश का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 309(4)/317(2) बीएनएस का दण्डनीय अपराध है। पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त अमन यादव को हिरासत पुलिस लेकर उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर रवाना किया गया। इसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बदलापुर रोहित मिश्रा मय टीम उ0नि0 संजय सिंह, का0 अमरजीत यादव, का0 भरत चौहान, उ0नि0 अजय सिंह, का0 आशुतोष तिवारी थाना बदलापुर, प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मय हमराह का0 समर विजय, का0 रुस्तम कुमार थाना बक्शा शामिल रहे।