27 C
Jaunpur
Monday, September 16, 2024
spot_img

Jaunpur : बदलापुर व बक्सा की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ में लूटेरे को किया गिरफ्तार

1 देशी तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 1400 रूपये बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बदलापुर टीम व प्रभारी निरीक्षक बक्शा द्वारा आपस में अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि एक अपाचे व एक स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल पर 6 बदमाश का गैंग जो ढकवा से बक्शा व खुटहन आदि स्थानों पर लूट करते हैं तथा 18 जुलाई को थाना बदलापुर में हुए लूट की घटना को अंजाम दिये थे, ढकवा की तरफ से बक्शा आ रहे हैं।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा मयफोर्स सरोखनपुर अण्डरपास पुल के पास आये जहां पर अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 3 बदमाश द्वारा पुलिस टीम को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागना चाहे कि गाड़ी से पलटकर गिर गये। अपने को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिये जिस पर थानाध्यक्ष बदलापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्शा ने सरकारी पिस्टल से 1-1 राउण्ड फायर किया। इससे एक बदमाश जमीन पर गिर गया जिसके पास पहुंचकर देखा गया तो उसके पैर मे गोली लगी थी।

पकड़ा गया बदमाश अमन यादव पुत्र जय प्रकाश यादव निवासी बरनी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर है जबकि भागा बदमाश आयूष ठाकुर पुत्र अज्ञात निवासी मानकपुर थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, विपिन यादव पुत्र अज्ञात निवासी ढकवा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, सक्षम पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय निवासी सोनावा थाना चांदा जिला सुल्तानपुर, शेरु गोस्वामी पुत्र धर्मगिरी निवासी मुदुल उमरी थाना चांदा जिला सुल्तानपुर एवं आर्यन ओझा पुत्र सन्तोष ओझा निवासी तमरसेपुर थाना चांदा जिला सुल्तानपुर हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि 18 जुलाई को आयुष ठाकुर, विपिन यादव एवं सक्षम पाण्डेय बदलापुर में लूट की घटना किये थे जिसके पास से लूट के 1400 रुपये बरामद हुये। मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद माल सुपुर्द किया गया। बदमाश का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 309(4)/317(2) बीएनएस का दण्डनीय अपराध है। पुलिस मुठभेड़ में कारण गिरफ्तारी बताते हुये अभियुक्त अमन यादव को हिरासत पुलिस लेकर उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर रवाना किया गया। इसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बदलापुर रोहित मिश्रा मय टीम उ0नि0 संजय सिंह, का0 अमरजीत यादव, का0 भरत चौहान, उ0नि0 अजय सिंह, का0 आशुतोष तिवारी थाना बदलापुर, प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह मय हमराह का0 समर विजय, का0 रुस्तम कुमार थाना बक्शा शामिल रहे।

 

आज का मौसम

Jaunpur
overcast clouds
27 ° C
27 °
27 °
87 %
2.8kmh
100 %
Mon
30 °
Tue
29 °
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
32 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

Jaunpur: वीर अब्दुल हमीद का बलिदान व जीवन युवा वर्ग के लिये प्रेरणा: राष्ट्रीय...

0
परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का मनाया गया 59वां शहीद दिवस जौनपुर। 1965 के भारत पाक युद्ध के महानायक परमवीर चक्र विजेता वीर...

Jaunpur: निषाद पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

0
पंकज बिन्द जौनपुर। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए मुख्य अतिथि मिठाई लाल...

Jaunpur: मां की सेवा साक्षात ईश्वर की सेवा: धनंजय

0
अच्छे कर्मों से ही मानव बनता है महान: सीमा एमएलसी प्रिंसू की माता शान्ती देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि शुभांशू जायसवाल जौनपुर। विधान...

विधायक जाहिद वेग व उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज

0
नाबालिग की मौत से गरमाया मामला तरूण शुक्ल भदोही। समाजवादी पार्टी से विधायक जाहिद वेग व उनकी पत्नी सीमा वेग पर कोतवाली भदोही में मुकदमा...

भगवान गणेश का विधि विधान से हुआ पूजन

0
तरूण शुक्ल भदोही। नगर के विभिन्न पूजा पंडालों में श्री गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। आकर्षक प्रतिमाएं श्रद्धालुओं, भक्तजनों का मन मोह ले...

Jaunpur: पत्रकार हितों के लिये सदैव संघर्षरत है उपज: राधेश्याम

0
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्टस के जौनपुर जिला इकाई का हुआ गठन सै. हसनैन कमर दीपू जिलाध्यक्ष व राहुल प्रजापति बने महामंत्री शुभांशू जायसवाल जौनपुर। उत्तर...

Jaunpur: बन्धुता देश की एकता व अखण्डता को रखता है बरकरार: नीरा

0
बैठक में संवैधानिक मूल्यों को लेकर हुई चर्चा विनोद कुमार केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में शनिवार की शाम प्रतीक की अध्यक्षता में...

Jaunpur: डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा लेखपालों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप...

Jaunpur: शाहगंज में निकाली गयी भगवान गणेश की शोभायात्रा

0
प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ गणपति महोत्सव का हुआ समापन चन्दन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डाकखाना तिराहा, पक्का पोखरा, शाह पंजा, रामलीला भवन...

Jaunpur: जेपी इण्टरनेशनल स्कूल में जिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
दिव्यांशु व आस्था ने शतरंज प्रतियोगिता में मारी बाजी तरुण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को डिस्ट्रिक्‍ट चेस स्पोर्ट्स...

Latest Articles