Jaunpur:जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण करके सुरक्षा का लिया गया संकल्प

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। धरती पर यदि वृक्ष होंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन भी होगा। वृक्षों से हमें जो प्राणवायु मिलती है, वह हमारे लिए काफी लाभदायक है। मां के नाम पर हम लोग इस मुहिम को अभी 6 दिन और चलाएंगे। यह बात प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गूपुर कला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इसी क्रम में प्रदीप सिंह ने बताया कि संस्था परिसर में नीम, आंवला, पीपल एवं बरगद के पौधों का रोपण किया गया है। यह पेड़ जब बड़े होंगे तो हमारे लिए उपयोगी होंगे। नीम के वृक्ष से निवोली होगी जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगी। हम सभी को हर वर्ष कम से एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। जब तक वह पौधा बड़ा नहीं हो जाता है।
तब तक उस पौधे की एक बच्चे की तरह सेवा करते रहे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। हम सभी धीरे-धीरे वृक्षों का विनाश करने में लगे हुए है और यदि समय रहते हमने इस पर रोक नहीं लगाई तो आगामी समय में हम सभी को तथा हमारी आने वाली पीढी को इसके भयावह परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है। हम यदि जागरूक होकर इस धरा पर वृक्ष लगाते हैं तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here