चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। उप निबंधन कार्यालय शाहगंज में सब रजिस्ट्रार सुनील सिंह द्वारा तहसील प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ जहां उन्होंने जनता को पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बैनामा कराने पहुंचे क्रेता, विक्रेता और उनके साथ आए गवाहों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया और लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील भी किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्टांप निबंधन मंत्री रविंद्र जायसवाल, विभागीय प्रमुख सचिव, महानिरीक्षक निबंधन के प्रेरणा से अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष लगाना साथ में उसका संरक्षण करना प्रत्येक मानव की जिम्मेदारी होती है। इस अवसार पर सचिन वर्मा एडवोकेट, अधिवक्ता संघ शाहगंज के अध्यक्ष भोलेंद्र कुमार एडवोकेट, महामंत्री दुर्गा प्रसाद एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व शासकीय अधिवक्ता समर बहादुर यादव, लालता प्रसाद यादव पूर्व अध्यक्ष, धनंजय मौर्य एडवोकेट, विजय शंकर यादव एडवोकेट, अरविंद यादव, मोती लाल गोस्वामी, दिलीप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।