-
धान की नर्सरी तैयार पानी न आने से किसान नहीं कर पा रहे रोपाई
समय से नहीं होगी धन की रोपाई तो पैदावार में आयेगी कमी
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। शारदा सहायक खंड 36 नहर सूखी पड़ी है। किसान की धान की रोपाई नहीं हो पा रही है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के अधिकांश किसानों की खेती नहर के भरोस है। रोपाई थोड़ा बहुत हो गई है। वह भी सूख रही है।
नहर में पानी नहीं आने से धान की नर्सरी तैयार किसी तरह कर लिया गया है लेकिन धान की रोपाई नहीं हो पा रही है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर नजर आ रही है।
किसानों का कहना है कि नहर से निकले दर्जनों माइनरों द्वारा कई सौ एकड़ में धान की रोपाई की जाती है जिससे नहर में पानी न आने से माइनर भी सूखे पड़े हैं। किसान आस लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द पानी नहीं आया तो जो धान की रोपाई हुई है, वह सूख जाएगी।
किसानों का कहना है कि अगर नहर में पानी एक सप्ताह के अन्दर नहीं छोड़ा गया तो धान की रोपाई करने में काफी विलंब होगा जिससे पैदावार में भी कमी होगी।