Home JAUNPUR Jaunpur: इटौरी बाजार समेत दर्जनों गांव में बिजली न आने से उपभोक्ताओं...
-
रात भर घर के बाहर बैठेकर किसी तरह बिता रहे रात
देवकली पावर हाउस से बिजली व्यवस्था चरमराई
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इटौरी बाजार समेत दर्जनों गांव में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिसके चलते 24 घंटे में मात्र 1 भी घंटे बिजली नहीं मिल रही है जिससे उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है।
आसमान से उगल रही गर्मी से बारिश के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन बारिश के बाद प्रचंड धूप में हालत खराब कर रखा है जिसमें बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। ताबड़तोड़ हो रही बिजली कटौती से हर नागरिक परेशान है जिसकी सुधि कोई जनप्रतिनिधि भी लेने वाला नहीं है जिसे लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। बूढ़े सहित छोटे-छोटे बच्चे भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे हैं।
योगी सरकार से जो लोग उम्मीद लगाए थे, वह सब मायूस हो गए हैं। धीरे-धीरे बिजली व्यवस्था की समस्या दूर होनी चाहिए थी लेकिन और भी संकट गहराया जा रहा है। आलम यह है कि सप्लाई के दौरान धुआंधार कटौती हो रही है जिससे लोगों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जलकर नष्ट हो जा रहे हैं। रात में कई बार बिजली की आंख मिचौली खेलना सरकार के वादा के खिलाफ है। योगी सरकार जहां हर विभाग पर कड़ा रुख अपना रही है, वहीं बिजली विभाग व्यवस्था पर कोई रूख देखने को नहीं मिल रहा है, ताकि जनता को किसी प्रकार की सुविधा मिल सके।
क्षेत्र के इटौरी बाजार समेत दर्जनों गांव में 24 घंटे में भी 1 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे रात भर उपभोक्ताओं को घर के बाहर सड़क पर बैठ कर रात बितानी पड़ रही है। लोगों कहना है कि जहां बिजली के लिए सरकार द्वारा 18 से 20 घंटे देने की बात की जा रही थी लेकिन 24 घंटे में 1 घंटे भी बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है।
देवकली पावर हाउस से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। इटौरी बाजार समेत हड़़ही, सोनिकपुर, धौरईल, बशीरपुर, करौदी, मनिया, उंड़ली, राजेपुर इत्यादि गांव के उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी उत्पन्न हो रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर जेई अब्बास अंसारी के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।




















