डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के अनुक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने पौधरोपण कर लोगों को वृक्षारोपण एवं संरक्षण के प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव जीवन एवं अन्य प्राणियों का स्तित्व प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण पर हीं निर्भर है।
यदि हम चाहते हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सामंजस्य रखते हुए सन्तुलित विकास की ओर अग्रसर हों तो इसके लिए हमें निःस्वार्थ भाव से वृक्षारोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। खण्ड विकास अधिकारी सुबाष चंद्र ने भी वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ल, डा अशोक बिंद, दिवाकर पाण्डेय, विजय सिंह, तेज बहादुर, चन्द्रशेखर, वीर विक्रम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।