-
शाहगंज ब्लाक में खरीफ गोष्ठी का किया गया आयोजन
चन्दन अग्रहरि/बृजेश यादव
शाहगंज, जौनपुर। समस्त किसान आधुनिक और वैज्ञानिक विधि अपनाकर कम जोत में अधिक उपज का उत्पादन कर अपना आर्थिक उन्नयन करें। उक्त बातें शनिवार को स्थानीय विकास खंड के सभागार में आयोजित खरीफ गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कही। साथ ही उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि अच्छी फ़सल के लिए जरूरी है कि किसान मृदा परीक्षण कराएं, जैविक खाद, गोबर खाद, हरी खाद का प्रयोग करें, उन्नतशील बीजों का उपयोग करते हुए आधुनिक सिंचाई और खर पतवार का प्रबंधन करें।
कृषि सूचना तंत्र के सुधरीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम आत्मा योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खरीफ गोष्ठी कार्यक्रम में कृषि जगत से जुड़े विशेषज्ञ डिप्टी डायरेक्टर डा. रमेश चंद्र यादव, डा. शिवानंद मौर्य, एडीओ एजी धर्मेंद्र कुमार और एडीओ रामकरन ने किसानों और कृषि से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय के साथ आधुनिक और वैज्ञानिक खेती करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।
डा. रमेश ने बताया कि आधार कार्ड की तर्ज पर किसानों का किसान कार्ड बनाया जायेगा इसके लिए 15 जुलाई से शुरुआत हो गई है जो 20 अगस्त तक चलेगा। इसमें किसानों का समस्त विवरण दर्ज रहेगा। मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि डा. शिवानंद ने 42 किसानों को रागी, कोदो और बाजरे का मिनि किट वितरण किया।
इस अवसर पर फ़सल बीमा प्रतिनिधि हर्ष सिंह, गोदाम इंचार्ज राजकुमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप दिवेदी सहित तमाम किसान, कृषि से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।