-
मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी समेत कोतवाली पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र सुरिस गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार को पुत्र द्वारा मकान पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी से पिता बेहाल है। धमकी से मर्माहत पिता ने बेटे की शिकायत कोतवाली पुलिस से किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान को भी प्रार्थना पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई।
शिकायत के अनुसार 74 वर्षीय पत्रकार दयाराम जायसवाल ने कहा कि 35 वर्ष पूर्व सुरिस गांव में एक भूमि पत्नी के नाम खरीद भवन बनवाया। बेटे दिनेश चन्द्र जायसवाल शादी के एक वर्ष बाद ही परिवार से अलग होकर नगर के श्रीरामपुर रोड पर रहने लगा। विगत वर्षों में कभी भी बेटे ने परिवार की मदद नहीं किया।
इसी दौरान पत्नी की गम्भीर बिमारी से 2023 में मौत हो गयी। बेटे ने मां के इलाज हेतु भी मदद नहीं किया। अब बेटा धमाका रहा है कि घर छोड़कर भाग जाओ, वरना जान से मार डालूंगा। बेटे ने पहले ही पिता की दुकान ले चुका है। आये दिन गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है।
विगत कई दिनों से आधा दर्जन दबंग किस्म के लोगों के साथ घर पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं जानमाल की सुरक्षा हेतु कोतवाली पुलिस समेत उच्चाधिकारियों से गुहार लगाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आता है तो कार्यवाही की जायेगी।