जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती के प्रथम साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने निदेशक मण्डल के अनुमोदन के पश्चात नई कार्यकारिणी की घोषणा की। सत्र के संचालन एवं पूरे वर्ष सेवा कार्यों के लिए 15 सदस्यीय संचालक मंडल व 11 सदस्यीय निदेशक मंडल व डिस्ट्रिक्ट के सेवा कार्यों की क्रियान्वयन के लिए 15 सदस्यीय चेयरपर्सन मंडल की घोषणा की गई।
बैठक में कार्यकारिणी व डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट में शामिल सभी लायन सदस्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। बैठक में मनाली में अवार्ड पाने के लिये पूर्व पीएसटी एवं सुल्तानपुर में आयोजित अवार्ड नाइट में अवार्ड पाने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। बैठक में 27 जुलाई को होने वाले इंस्टॉलेशन की चर्चा उपरांत सचिव नवीन मिश्रा ने परमानेंट प्रोजेक्ट व वर्ष पर्यंत चलने वाले सेवा कार्यों का एजेंडा सदन में रखा जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
इसी क्रम में चार्टर अध्यक्ष डॉ जी.सी. सिंह, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, चार्टर सदस्य संजीव गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, डॉ. राजेश मौर्या, निवर्तमान अध्यक्ष धनंजय पाठक, संतोष साहू, प्रतिमा गुप्ता, सुधा मौर्या, गणेश गुप्ता आदि सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अवधेश चंद्र गुप्ता, माया गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, सुनील कश्यप, सुधीर साहू, ऋषि देव साहू, अनिल अग्रहरि, जागेश्वर केसरवानी, अशोक गुप्ता, सुबोध बरनवाल, अरविंद बैंकर, अजय श्रीवास्तव, डॉ नरेंद्र यादव, डॉ सरला गुप्ता, डॉ पूजा यादव, डॉ सुलोचना सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव नवीन मिश्रा ने किया। अन्त में कोषाध्यक्ष डॉ रश्मि मौर्या ने धन्यवाद एवं आभार किया।