चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को शासन के निर्देश पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर सैकडों छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद “एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपणा हुआ जहां प्राचार्य डाॅ. तबरेज़ आलम ने कहा कि हम सबको इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।
न सिर्फ वृक्ष लगाएं, बल्कि पूरी जिम्मेदारी से उसकी देखभाल भी करें। प्राचार्य ने कहा कि यदि हमने वृक्षों से धरती को नहीं सजाया तो आने वाली पीढ़ी के समक्ष जीवन निर्वहन के लिए भारी संकट पैदा हो जाएगा।
दूसरी ओर सर सैयद अहमद इण्टर कालेज प्रांगण में प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम के नेतृत्व में अध्यापकों और छात्रों ने “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत आम, नीम, जामुन, बरगद, शीशम, सागवान आदि के 60 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. अमित गुप्ता, डाॅ. अनामिका पाण्डेय, ओम प्रकाश चौरसिया, जरियाब बेग, मो. अहसन, आनंद सिंह सहित तमाम छात्र—छात्राएं, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।