-
मदरसा चश्मये हयात में लगाये गये पौधे
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के मदरसा चश्मये हयात रेहटी में मुख्यमंत्री के आदेशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत मदरसा में वृक्षारोपण प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद व सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने किया। इस मौके पर सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को वृक्ष भी वितरित किए गए। प्रधानाचार्य ने बच्चों को पेड़ की अहमियत के बारे में बताया कि बढ़ती गर्मी कम वर्षा स्वच्छ पर्यावरण आदि के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है।
बिना वृक्ष के धरती पर जीवन की कल्पना करना भी मुमकिन नहीं है, इसलिए हम सबको वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को वृक्ष वितरित करते हुए इस बात के लिए प्रेरित किया गया की वह अपने घर के आसपास वृक्षारोपण करें जिससे हमारे चारों तरफ वृक्षों की कोई कमी न होने पाए और हम वृक्ष के कमी से होने वाले नुकसान से बच सके। इस अवसर पर हयातुल्लाह, दिलशाद, नसीम, तौफीक, फैजान, रुखशाद, लुकमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।