Jaunpur: पौधे समाज के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे: राज्यमंत्री

  • एक पौधा अपनी माता के नाम पर अवश्य लगायें: विधायक

    पौधों को अपने धरोहर के रूप में संरक्षित करना चाहिये: डीएम

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पेड़ माँ के नाम लगाने का आह्वान किया गया था जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश में 36.5 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया था। आज जनपद में वृक्षारोपण़ जनअभियान-2024 के तहत वृहद स्तर पर विभिन्न विभागो द्वारा कुल करीब लगभग 53 लाख पौधे लगाये गये।
राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव व विधायक शाहंगज रमेश सिंह परिवहन आयुक्त उ0प्र0/नोडल अधिकारी पौधरोपण कार्यक्रम चन्द्रभूषण, जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की उपस्थिति में विकास खण्ड शाहगंज के ग्राम नौली (गुजरताल) में विधि विधान से पूजा करने के उपरान्त पौध रोपण किया गया। इस दौरान गुजरताल मे कुल 12 हजार पौधे लगाये गये।
इस दौरान राज्यमंत्री ने पीपल, विधायक ने बरगद, परिवहन आयुक्त ने अशोक, जिलाधिकारी ने बेल, मुख्य विकास अधिकारी ने आंवले का पौधरोपण़ किया। राज्यमंत्री द्वारा स्वतत्रता सेनानी कुन्ज बिहारी के पौत्र को बुकें और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने ग्रामसभा के 5 लोगों को चन्दन का पौधा प्रदान किया।
इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु रैली भी निकाली गयी।
रैली को राज्यमंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में बच्चों द्वारा ’’पेड़ लगाओ, जीवन पाओ’’ “वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ” का नारा दिया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा अभियान के तहत लगाये जा रहे पौधे समाज के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि आज जो पौधे लगाये जा रहे हैं, उनका देखभाल भी करेंगे। जिन वृक्षों के नीचे ऋषि मुनियों ने तप किया है हम उन्हे पुर्नजीवित करेंगे।
विधायक ने कहा कि कार्यक्रम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग 1 पौधा अपनी माता के नाम पर अवश्य लगाएं और उसकी सेवा अपने माता और पिता के नाम की तरह ही करें। जिलाधिकारी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 1 पौधा लगाकर इस पुनित कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।
पेड़ एक ऐसी धरोहर है जिसे हम अपने माता पिता के नाम पर लगाकर आसानी से इस धरोहर से जुड़े रह सकते हैं। पौधों को अपने धरोहर के रूप में संरक्षित करना चाहिए, ताकि हम अपनी आने वाली पीढियों को कुछ दे सके। पुनः उसी परम्परा को जीवित करने की आवश्यकता है। गुजरताल में मछलीपालन की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, डीएफओ प्रवीण खरे, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण, क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here