Home JAUNPUR Jaunpur: आधुनिक कृषि तकनीकी से आयेगी दूसरी हरित क्रान्ति: डा. राकेश चन्द्र
-
कृषि विभाग ने खरीफ उत्पादकता विषयक गोष्ठी का किया आयोजन
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। कृषि जागरूकता कार्यक्रम के तहत ब्लाक सभागार में खरीफ उत्पादकता गोष्ठी आयोजित कर सन्तुलित उर्वरक प्रबंधन, कृषि विविधीकरण, पौधरोपण कर प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन वाली आधुनिक तकनीकीयों से किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश तिवारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हर किसान को आर्धिक मदद कर रही है। कृषि यंत्रों, सोलर पम्प, बीजों सहित अन्य कृषि निवेशों पर अनुदान देकर सहयोग कर रही है। उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक आधार पर खेती कर खेती करने का सुझाव दिया।
इसी क्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण मिट्टी लगातार बीमार होती जा रही है जिससे उत्पादन प्रभावित होने के साथ ही उत्पाद का सेवन करने वालों के शरीर पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा था।
मृदा की सेहत सुधारकर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों की सहायता कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमएस डा. शिवानन्द मौर्य व संचालन प्रगतिशील कृषक राम ताड़क यादव ने किया। अन्त में एडीओ एजी मिथिलेश सिंह ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सुरेश पांडेय, राकेश वर्मा, सूर्यनाथ, प्रेमचंद, राजकुमार, पुद्दन राम विन्द, श्रीप्रकाश उपाध्याय, उषा, उर्मिला, रानी, प्रभावती, कंचन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।




















