जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित कृषि भवन स्थित पार्क में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादव ने पौधरोपण किया।
इसी क्रम में ग्राम पतहना एवं नेहरू इंटर कालेज पतहना में ग्रामवासियों और विद्यालय परिवार के साथ प्राथमिक विद्यालय कोइरीडीहा परिसर में भी खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने पौधरोपण किया।
इस मौके पर मंत्री जी ने कहा कि पर्यावरण में सन्तुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें जिससे वह पेड़ अपना विशाल स्वरूप प्राप्त कर सके। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए पौधरोपण अवश्य करें।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकेसर पाल, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन, नीरज, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह, विजय कश्यप, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।