-
नामजद तहरीर पर 4 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर एक युवती को मनबढों ने डंडे से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव निवासी हरिलाल एवं रामजग के बीच पुरानी जमीनी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि इसी जमीनी रंजिश को लेकर शनिवार को सुबह रामजग हरी लाल की पुत्री नीलम को गाली गलौज देने लगे जिस पर नीलम ने विरोध किया तो रामजग घर के तीन और सदस्यों के साथ उसको दौड़ाकर डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पिटाई से नीलम (20) घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीलम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड भिजवाया।
इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घायल युवती नीलम पुत्री हरिलाल द्वारा दी गई तहरीर पर असवारा गांव निवासी रामजग, दिनेश, ज्वाला एवं जयंती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।