जौनपुर। विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री शिव महापुराण कथामृत का आयोजन शिव भक्ति श्रृंगार समिति के बैनर तले नगर के नखास स्थित गोपी घाट पर 21 जुलाई से शुरू होगा जो आगामी 30 जुलाई तक चलेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने बताया कि कथा व्यास के रूप में 14 वर्षीय बाल व्यास कृष्णा दूबे जी अकोला महाराष्ट्र आयेंगे।