-
छितौना गांव में पौधे लगाने के प्रति लिया गया प्रण
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छितौना प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, खेलकूद मैदान समेत गांव में ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों से पौधा लगवाने के साथ ही उन्हें पौधे से होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर उन्हें घर सहित आस—पास पौधे लगाने के प्रति प्रेरित किया गया। ग्रामीण व बच्चों ने भी जानकारी लेकर घर सहित आस-पास के लोगों को पेड़ों के बारे में जानकारी देकर उन्हें भी पौधे लगाने के प्रति जागरूक करने का प्रण लिया।
पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व बच्चों को पेड़-पौधों की जानकारी देते हुए बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। पेड़ों से हमें शुद्ध वायु मिलती है जो जीवन देने के लिए महत्वपूर्ण होता है।
एक पेड़ अपने पूरे जीवन में जाने कितने लोगों को आक्सीजन देता है और जहरीली गैस को समाप्त करता है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि हम सभी को जीवन में अवश्य ही पेड़ लगाने चाहिए व उनकी देखभाल करनी चाहिए। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से बचने के पेड़ लगाना जरूरी है।
इस अवसर परएडीओ डॉ रामकृष्ण यादव, सचिव जयेश यादव, आसिफ अंसारी, मटरू राम, फौजी सुबास यादव, अजय सिंह, अमरनाथ सरोज, एपीओ संजय कुमार, प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल मिठाई राम, छितौना प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र समेत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।