Home JAUNPUR Jaunpur : शाहगंज अग्रहरि समाज की मातृशक्तियों ने किया पौधरोपण
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज अग्रहरि समाज मातृशक्तियों ने पौधरोपण का कार्यक्रम बुढ़वा बाबा मंदिर पर संपन्न हुआ जहां अधिक गर्मी की तेज को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के अभियान के तहत अग्रहरि समाज की मातृशक्ति की अध्यक्षा संगीता अग्रहरि की टीम ने बबूल, समी, अशोक, हरसिंगार, बेल, आम, आंवला, नींबू, तुलसी, पीपल, बरगद, पारिजात सहित अन्य कई तरह के पौधे लगाएं।
इस पिक्चर ओपन के कार्यक्रम को संपन्न कराने में संगीत (अध्यक्ष), सीमा अग्रहरि (महामंत्री), रानी अग्रहरि (कोषाध्यक्ष), उषा अग्रहरि, प्रीति अग्रहरि, नूपुर अग्रहरि, रितिका अग्रहरि, सुनीता अग्रहरि, सुनीता अग्रहरि, गीता अग्रहरि, प्रीति अग्रहरि, सपना अग्रहरि, वंदना अग्रहरि, सोनी अग्रहरि, किरण चौबे, अंशु सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




















