चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने लिवर फाइब्रोसिस चेकअप कैंप का आयोजन किया। वेदांता हॉस्पिटल में आयोजित कैंप में 50 लोगों की लिवर फाइब्रोसिस की जांच निशुल्क की गई। बता दें कि यह एक महंगी जांच है और नगर में इस तरह का यह पहला निशुल्क कैंप है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ ज्ञानचंद चित्रवंशी ने बताया कि फाइब्रोसिस चेकअप की इस मशीन की कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपए है। इसकी जांच का शुल्क भी 5 हजार रुपए है। कैम्प में 50 लोगों का फ्री चेकअप संस्था की ओर से कराया गया।
संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि संस्था का लक्ष्य मानवता की सेवा करना और लोगों को सेवाभाव के लिए प्रेरित करना है। हम फ्री चेकअप कैंप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहेंगे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अरुण पांडेय, सर्वेश चौरसिया, अंकित अग्रहरि (रोमिल), अनिमेष अग्रहरि, मनीष श्रीवास्तव, रितेश आर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।