भारत सरकार की संचालित कार्यक्रमों/इंडीकेटर्स की प्रगति की मासिक समीक्षा सम्पन्न

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। आकांक्षी जनपद चंदौली में भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों/इंडीकेटर्स की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के शीर्ष रैंक में शामिल होने के लिए अत्यंत समर्पण के साथ काम करने का निर्देश दिया।
आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का उद्देश्य चिन्हित आकांक्षी ब्लॉक चहनियां में सामाजिक-आर्थिक, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में तय मानक के अनुरूप कार्यों में तेजी लाया जाए। निर्माण कार्यों में रिवाइज की नौबत न आए, अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पोषण सहित अन्य क्षेत्रों में अवेयरनेस हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया। समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सैम-मैम बच्चों की देखभाल में कोई लापरवाही न बरती जाय। जनपद में भ्रमण कर सैम-मैम बच्चों का चिन्हित कर एन आर सी में भर्ती कर बेहतर उपचार सुनिश्चित कराए।
साथ ही बच्चों के अभिभावकों में जागरूकता लाएं ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में वृद्धि हो सके। निर्माणधीन मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण में कार्यदाई संस्था तेजी से कार्य करें, इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भ्रमण कर गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित कराई जाए।
इस दौरान जनपद में 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता तथा समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य तेजी से कराते हु, निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए एवं संबंधित विभागों को कार्यदायी संस्था हस्तगत कराएं। सीडीओ ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनकी धनराशि उपलब्ध हैं और अधिकतर कार्य हो चुके हैं, प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएनडीएस उप्र, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here