28 C
Jaunpur
Monday, September 9, 2024
spot_img

जन्म से मृत्यु तक हमें अनेक संसाधन प्रदान करती है प्रकृति: रजनी

  • किसान अपनी खेत के मेड़ के किनारे लगाएं पौधे: प्रमुख सचिव

मुकेश तिवारी
झांसी। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री प्रदेश रजनी तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग, उ.प्र. शासन के रविन्द्र नायक के विशिष्ट आतिथ्य में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ अभियान-2024 “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर रोड, झांसी में किया गया।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, शिक्षक विधायक डाॅ. बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष भाजपा नगर हेमंत परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित अन्य अतिथियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विधिपूर्वक पूजन एवं अर्चन कर हरीशंकरी पौधे का रोपण किया गया।
जिसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया। मुख्य वन संरक्षक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशन में विगत वर्ष की भांति पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ अभियान के अन्तर्गत 36 करोड़ 50 लाख पौधे सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में आज के दिन लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित अभियान के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड जोन में 7 करोड़ पौधों का रोपण किया रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में सहयोग प्रदान करते हुये पीपल, बरगद, जामुन, नीम, तुलसी जैसे फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण अनिवार्य रुप से करें। कार्यक्रम के अन्तिम क्षणों में प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग, उ.प्र. शासन के. रविन्द्र नायक ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आज दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मंत्री रजनी तिवारी के मार्गदर्शन में आज जनपद झांसी में 86 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसके लिये जनपद में स्थापित नर्सरियों से सभी पौधों का उठान किया जा चुका है।
इसी प्रकार इस महाअभियान में किसानों को अपना सहयोग प्रदान करते हुये अपने खेत की मेड़ के किनारे फलदार एवं छायादार वृक्षों के पौधों का रोपण करना चाहिए जिससे मौसम की अनुकूलता के अनुरुप विभिन्न प्रजातियों के पशु-पक्षी इन वृक्षों के आस-पास भ्रमण कर सके एवं हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण का लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस., संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, निदेशक काफरी डाॅ. ए. अरुणाचलम, सीडीओ जुनैद अहमद, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एसएन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

 

आज का मौसम

Jaunpur
scattered clouds
28 ° C
28 °
28 °
66 %
3.1kmh
26 %
Mon
30 °
Tue
35 °
Wed
33 °
Thu
32 °
Fri
31 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली युवती

0
युवती विधायक के यहां नौकरानी का काम करती थी संदिग्ध हाल में मिली युवती के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के...

Jaunpur: अधिवक्ता के पिता का हुआ निधन, यूबीआई के रिटायर्ड कैशियर रहे सोहन लाल

0
राकेश शर्मा खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के सोंधी मोहल्ला निवासी सोहन लाल यादव का रविवार की शाम उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया।...

Jaunpur: छोला बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, मची अफरा—तफरी

0
विनोद कुमार केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी बाजार में रविवार की शाम लगभग 8 बजे मिठाई की दुकान में छोला बनाते समय गैस रिसाव...

Jaunpur: लेखपालों के लिये प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0
जौनपुर। जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में नवनियुक्त लेखपालों को प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी रविंद्र माँदड़...

Jaunpur: खुटहन ब्लाक में रोजगार मेला का हुआ आयोजन

0
बृजेश यादव खुटहन, जौनपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में 12 सितम्बर को...

Jaunpur: बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

0
अनुपम मौर्य बरसठी, जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देशानुसार मिशन वात्सल्य योजना के तहत गठित बरसठी ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक खण्ड...

Jaunpur: पूर्व विधायक ने खोला हीरो मोटोकॉर्प, मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन

0
पंकज बिन्द महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में शिवगोविंद आटोमोबाइल्स एसोसिऐट डीलर हीरो मोटोकॉर्प खुला जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज अग्रहरि ने फीता काटकर किया। साथ ही...

Jaunpur: सैदनपुर से 14 बकरियां उठा ले गये चोर

0
बीके सिंह सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के सैदनपुर गांव के दो घरों से रविवार की देर रात को चोर 14 बकरियों को उठा ले गए।...

Jaunpur: ऊर्जा मंत्री ने 10 एमवीए पावर परिवर्तक का किया उद्घाटन

0
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत उपकेंद्र सिपाह 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सिपाह पर नये लगे 10 एमवीए पावर...

Jaunpur: संजीवनी अल्पाहार रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

0
अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरीजों और राहगीरों की सुविधा के लिए सोमवार को हर्षित हेल्थ केयर सेंटर जलालपुर के सौजन्य से...

Latest Articles