विपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में सावन मास के पहले दिन यानी 22 जुलाई से श्रीराम कथा का आयोजन होगा जो सद्गुरु कुटी चौकियां धाम में होगा। श्रीराम कथा पूरे सावन माह तक चलेगी। 19 अगस्त सोमवार को भाद्रपद शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा को कथा का समापन किया जाएगा।
कथा प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगी। कथा वाचक सीताराम नाम शरण जी महाराज के मुखारबिंदु से श्रीराम कथा के भक्तिरस की गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य कथा धर्म प्रेमीजनों को मिलेगा। समस्त कथा प्रेमीजन समय से कथा स्थल पर पहुंचे। यह जानकारी आयोजन समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।