एसपी ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की सुनीं समस्याएं

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने के क्रम में दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई किया। अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों के आवेदन लेकर उन्हें न्यायोचित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही चन्दौली पुलिस की प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए आवेदकों की शिकायतो को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) थाना प्रभारी से स्वयं वार्ता कर आवेदक की शिकायत का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले नागरिकों, आवेदकों, फरियादियों के साथ शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार किया जाए व प्रत्येक आवेदक की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनाकर उसका गुण दोष के आधार पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद 15, पारिवारिक विवाद 5, अन्य विवाद 20 सहित 40 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनके निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here