रुद्राभिषेक कर मनाया गया शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस

  • काका भाई बने जिला संयोजक

मुकेश तिवारी
झांसी। शिक्षा संस्कृत उत्थान न्यास कानपुर प्रान्त द्वारा पंच देव भगवान मन्दिर, सूर्यपुरम, आवास विकास झाँसी मे रूद्राभिषेक, हवन, पूजन अर्चन करके मनाया। कानपुर प्रांत अध्यक्ष एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो अवनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में न्यास के विभिन्न आयामों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया लिया कि जल्द ही शोध प्रकल्प की इकाई बनाकर लगभग 100 से अधिक शोधार्थियों एवं शोध निर्देशोंकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर काका भाई को न्यास की झांसी इकाई का जिला संयोजक नामित किया गया। प्रांत अभ्यास वर्ग प्रांत संयोजिका डा. बिंदु सिंह के नेतृत्व में नैमिषारण्य में किए जाने पर सहमति बनी।
नए कार्यकर्ताओं के रूप मे डाॅ. धर्मेंद्र बादल, डाॅ. प्रभाकर खरे, डाॅ. अंजली सक्सेना, डाॅ. कौशल त्रिपाठी, डाॅ. उर्मणी कौशल, डाॅ. रामजी स्वर्णकार को सम्मलित करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों द्वारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रो. अवनीश कुमार को कानपुर प्रांत के अध्यक्ष का दायित्व देने की घोषणा पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर कानपुर प्रांत के संरक्षक डाॅ. संजय स्वामी, संयोजिका डाॅ. बिंदु सिंह, सह संयोजक सुमित गुप्ता के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here