गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर 25 लाख पौधों का रोपण किया गया। इसी क्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष शीला सिंह एवं उनके पति सुरेंद्र सिंह वर्मा ने सत्य प्रेमी नगर स्थित राम सेवक यादव पार्क में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ला एवं सभासदों की उपस्थिति में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन के लिए अमूल्य निधि है।
इनका रोपण ही नहीं करना है, अपितु इनका संवर्धन भी करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद मुक्ता सिंह व उनके पति देवेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू, सभासद संघ के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, बृजेश यादव, आलोक वर्मा, कर निर्धारण अधिकारी कमलेश चौबे, सुपरवाइजर वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।