-
नाबालिग के वाहन चलाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध होगी कार्यवाही: मो. शमीम
एम. अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में प्रभारी यातायात मो0 शमीम व यातायात पुलिस टीम द्वारा श्री त्र्यम्बकेश्वर आदर्श इण्टर कॉलेज सिरसिया में यातायात जागरूकता से सम्बन्धित गोष्टी का आयोजन हुआ जहां नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई।
यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु स्कूल के अध्यापकों की उपस्थिति में छात्र—छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि नाबालिग द्वारा वाहन चलाते हुए पाए जाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया। साथ ही अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों सहित आस—पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी।
छात्र—छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में पम्पलेट भी वितरित किया गया। इस दौरान प्रभारी यातायात मो0 शमीम, मुख्य आरक्षी यातायात वीरेंद्र पांडेय, आरक्षी यातायात अखिलेश कुमार, आरक्षी यातायात आजाद यादव आदि उपस्थित रहे।