Home UTTAR-PRADESH अघोरपीठ श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम पड़ाव पर गुरू पूर्णिमा हर्षोल्लासपूर्वक मना
-
अनवरत साढ़े 4 घण्टे तक बैठकर गुरू जी ने लाखों भक्तों ने दिया दर्शन
वाराणसी। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा तदनुसार रविवार को जनपद के पड़ाव स्थित अघोरपीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में गुरू पूर्णिमा पर्व श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। अपने गुरूदेव का दर्शन-पूजन करने के लिये रात्रि लगभग 3 बजे से ही कतारबद्ध हो गये शिष्यों को अघोर पीठ के पीठाधीश्वर पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरूपद सम्भव राम जी ने लगातार 4:30 घण्टे बैठकर गुरूकृपा रूपी अमृतवर्षा किया। पर्व को मनाने के क्रम में सर्वप्रथम लगभग 4:30 बजे सैकड़ों श्रद्दालुओं ने अघोरेश्वर महाविभूति स्थल गंगा तट तक एक प्रभातफेरी निकाली।

प्रातःकालीन साफ-सफाई व श्रमदान के पश्चात् लगभग 7 बजे से परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान रामजी के चिरकालिक आसन का पूजन पूज्यपाद बाबाजी ने किया। इस बीच श्री सर्वेश्वरी समूह के मंत्री डा. एसपी सिंह ने सर्वेश्वरी ध्वजोत्तोलन किया। तदुपरांत सफल योनि का पाठ अघोर शोध संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने किया। लगभग 7:30 बजे पूज्यपाद बाबा अपने शिष्यों एवं अनुयाइयों के दर्शनार्थ आसन पर विराजमान हो गये।
शिष्यों द्वारा हर-हर महादेव के जयघोष के साथ प्रारम्भ हुआ दर्शन-पूजन 12 बजे तक अनवरत चला। गुरू पूजन व दर्शन हेतु स्वनुशासित कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुओं के लिये गर्मी को देखते हुए संस्था की तरफ से नीबू, चीनी, नमक युक्त सिकंजी एवं शीतल जल की व्यवस्था की गयी थी। दोपहर 12:30 बजे से प्रसाद प्रारम्भ हुआ जो अनवरत 4 बजे तक चलता रहा। लगभग 1 लाख से अधिक शिष्यों एवं श्रद्धालुओं ने गुरू दर्शन पूजन करके स्वयं को कृतार्थ किया।
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु संस्था के एक दर्जन से अधिक चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे थे। मौसम ने भी करवट बदली थी और विगत दिनों से चल रही उमस भरी गर्मी से आज सुबह से ही राहत रही। सूरज छाता ओढ़े आगे बढ़ते रहे और पवन शीतल वायु का झंकोरा चलाकर शिष्यों के मानस-पटल को तरो—ताजा रखे रहे।
उल्लेखनीय है कि दर्शन पूजन हेतु आने वाले अपार जनसमूह को सुगमता और सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन लाभ दिलाने के लिये प्रशासन द्वारा सतर्कता और सजगता बरतते हुए विगत वर्षों की तरह पुराने जीटी रोड पर राज घाट पुल तक लग जाने वाली श्रद्धालुओं की कतार को दीन दयाल स्मृति स्थल पार्क में स्थानान्तरित कर दिया गया था। इस आशय की जानकारी अरविन्द सिंह संयुक्त मंत्री श्री सर्वेश्वरी समूह पड़ाव वाराणसी ने दी है।




















