-
लोक चेतना के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार का किया सम्मान
जौनपुर। लोक चेतना के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजन मिश्रा को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मिश्रा ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु के बिना इस सृष्टि में कुछ भी संभव नहीं है।
भगवान श्रीकृष्ण हो या श्रीराम वह सब भी गुरु के यहां रहकर गुरुकुल में ही शिक्षा-दीक्षा ग्रहण किए। गुरु से ही इस सृष्टि से बेड़ापार संभव हैं। शिशु की पहली गुरु उसकी मां होती है।
उन्होंने कहा कि आज गुरु-शिष्य की परंपरा विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है लेकिन देश में कुछ ऐसे संत महात्मा हैं जिनकी वजह से यह परंपरा पुर्नजीवित हो उठी है। आज देश भर में विद्वान गुरुओं के लाखों लाख शिष्य उनके दर्शन को लालायित हो रहे हैं क्योंकि लोगों को पता है कि बिना गुरु के इस सृष्टि से हमारा बेड़ापार संभव नहीं है।
वहीं लोक चेतना के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य हैं कि मांस-मदिरा मुक्त काशी हो। इसके साथ ही स्वच्छ काशी और स्वच्छ वरुणा का भी हमने नारा दिया है क्योंकि बिना वरुणा के स्वच्छ हुए काशी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हर वर्ष हमारी संस्था जवनका मंगल सांस्कृतिक वरुणा महोत्सव कराती है जिसमें देश-विदेश की सम्मानित हस्तियों का सम्मान किया जाता है। इसी क्रम में राजन मिश्रा ने मीडिया प्रभारी को आश्वास्त किया कि उनसे जो हो सकेगा संस्था के लिए वह अवश्य करेंगे।