जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर द्वारा आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु सम्मान कार्यक्रम “गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन” का आयोजन बीआरपी इंटर कॉलेज के सभागार मे आयोजित किया गया। जिसमें 12 विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा अपने गुरु का सम्मान एव गुरु द्वारा छात्र का अभिनंदन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बीआरपी इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक लोकेश कुमार, अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सचिव सतेंद्र अग्रहरी द्वारा मां भारती एव स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प दीप अर्पित कर वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शाखा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत बच्चो के अंदर अपने गुरु एव बड़ों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से संस्था विभिन्न कार्यक्रम करती है। जिसमें गुरु बंदन छात्र अभिनंदन प्रमुख है। जिसमें संस्था द्वारा विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अध्यापकों एव प्रतिभाशाली छात्रों को संस्था सम्मानित करती हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज के इस पाश्चात्य सभ्यता के दौर में परिषद द्वारा इस तरह का संस्कार का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है गुरु की महत्ता को लोग भूलते जा रहे हैं।
जिला समन्यवक लोकेश कुमार ने कहा कि परिषद द्वारा मूल रूप से किए जा रहे पंच सूत्री कार्यक्रमों में संस्कार सूत्र के माध्यम से बच्चो में परिवार गुरु और देश प्रेम की भावना जागृत करती है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने शास्त्रों में उल्लेखित गुरु वन्दन के बारे विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बीआरपी इंटर कॉलेज से गुरु विनीत कुमार छात्र अनमोल यादव, जनक कुमारी इंटर कॉलेज से गुरु विपनेश कुमार श्रीवास्तव छात्र यश यादव, राधिका बाल विद्या मंदिर से गुरु नीरज कुमार श्रीवास्तव छात्रा आस्था उपाध्याय, मुक्तेश्वर प्रशाद बालिका इंटर कालेज से गुरु हेमलता मार्या छात्रा रिया पटेल, नेहरू बालोद्यान से गुरु मीरा सिंह छात्र अनुराग यादव, सरस्वती विद्या मंदिर से गुरु राज बहादुर यादव छात्र सक्षम अग्रवाल, टीडीएमसी से गुरु शालू साहू छात्र कार्तिक मौर्या, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल से कुतुबुद्दीन छात्र मो. इस्माइल, तारा कॉन्वेंट से गुरु श्वेता मौर्या छात्रा रिया यादव, राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज से गुरु उम्मे ताहेरा छात्रा सिदरा अंसारी, संत गुरुपद संभव राम एकेडमी से गुरु डॉ. हेमंत कुमार सिंह छात्रा साक्षी सिंह, होली चाइल्ड एकेडमी से गुरु विजय शंकर यादव छात्र राज सिंह को संस्था द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेंद्र निगम, सह कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, शरद साहू, ऋषि श्रीवास्तव, ध्रुव जायसवाल, गणेश साहू, राम रतन सेठ, विकास गुप्ता, शिव कुमार सेठ, दीपक केशरी, अजय गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, अरविंद जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने किया। आभार प्रकल्प प्रमुख डॉ. दिवाकर गुप्ता ने व्यक्त किया।