जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा ने सोमवार को घटना का अनावरण करते हुए बताया की आवेदक तेजश्वी शुक्ला निवासी गौरीगंज थाना भेलूपूर, ने साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी में प्रार्थना पत्र दिया गया था।
उल्लिखित किया गया था कि उनके साथ अज्ञात साइबर अपराधियो द्वारा ‘किया मोटर्स’ कम्पनी के नाम से फर्जी बेवसाइट/ईमेल के माध्यम से एजेन्सी दिलाने के नाम पर कुल करीब 72 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिसके बाबत साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी पंजीकृत कर विवेचना चल रही है।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) चन्द्रकान्त मीना ने घटना का सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया।
इसके पश्चात् अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) गौरव कुमार ने नेतृत्व करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना विजय नारायण मिश्र की अगुवाई में साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व डिजिटल फूट प्रिंट, ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस टूल आदि की मदद से उक्त घटना में शामिल गैंग के सरगना सहित 6 साइबर अपराधियो को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विजय नारायण मिश्र प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राज किशोर पाण्डेय, निरीक्षक राकेश गौतम, निरीक्षक अनीता सिंह, हे0का0/क0आ0 श्याम लाल गुप्ता, उपनिरीक्षक सतीश सिंह, हे0का0 आलोक सिंह, उपनिरीक्षक नीलम सिंह, हे0का0 प्रभात द्विवेदी, का0 गोपाल चौहान, हे.का0 गौतम कुमार, हे.का0 रविकान्त जायसवाल, का0 चन्द्रशेखर यादव, का0 देवेन्द्र कुमार, का0 दिलीप कुमार, का0 पृथ्वीराज सिंह, का0 अवनीश सिंह, का0 अनिल यादव, का0 पुनीता यादव, का0 प्रीति सिंह, का0 अंकित प्रजापति आदि शामिल रहे।




















