रामेश्वर महादेव मन्दिर में सावन के प्रथम सोमवार पर उमड़ी भक्तों की भीड़

अतुल राय
रामेश्वर, वाराणसी। पंचकोशी तीर्थ धाम रामेश्वर महादेव मन्दिर में सावन मास के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए भक्त सुबह 5 बजे भोर से उमड़ पड़े दोपहर 12 बजे तक भीड़ लगा रहा। वरूणा नदी में डुबकी लगाने के बाद भक्तजन लोटे में वरूणा जल बेल पत्र, धतूर, मदार, फूल सहित अन्य पूजन सामग्री लेकर हर हर महादेव उद्घोष करते हुए जलाभिषेक करना प्रारम्भ किया जिसमें महिलाओं की भीड़ अधिक रही।
नोडल अधिकारी सहित बीडीओ सेवापुरी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनसा एस ओ वैद्यनाथ सिंह, रामेश्वर चौकी प्रभारी जगदीश राम की देख—रेख में उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, सिपाही 40 सहित 1 महिला दरोगा, 4 महिला सिपाही व 6 पीएसी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात रहे। पुल पर बल्ली, सड़क पर 4 बैरिकेटिंग, वरूणा नदी में ट्यूब, रस्सा सहित स्थानीय गोताखोर लगाए गए। पूरे पंचकोशी मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन को पूरी तरह रात से ही बंद कर दिया गया था।
सादे वर्दी में पुलिस बल अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए लगाए गए थे। मन्दिर के पुजारी आचार्य अन्नू तिवारी के अनुसार 10 हजार से अधिक भक्तों ने प्रथम सोमवार को दर्शन-पूजन किया। पूरे मन्दिर परिसर में 8 सीसीटीवी व लाउडस्पीकर संग सुरक्षा बूथ की व्यवस्था से निगरानी रखी गई थी। पेयजल के लिए टैंकर लगाए गए थे। ग्राम पंचायत रामेश्वर की ओर से अन्य व्यवस्था संग साफ—सफाई के लिए सफाईकर्मी की तैनाती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here