चहलवा के प्रभावित व्यक्तियों को वितरित किया गया खाद्यान्न किट

अब्दुल शाहिद
बहराइच। विगत शुक्रवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम चहलवा परगना धर्मापुर अन्तर्गत नेपाल राष्ट्र से अत्यधिक मात्रा में छोड़े गये पानी के कारण अचानक से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी की दूसरी ओर फसे लोगों को रेस्क्यू आपरेशन संचालित कर सुरक्षित निकाला गया था।
जिलाधिकारी मोनिका के निर्देश पर तहसील प्रशासन मिहींपुरवा द्वारा प्रभावित व्यक्तियों को खाद्यान्न किट का वितरण किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न किट में आंटा, चावल व आलू दस-दस कि.ग्रा., लाई पांच कि.ग्रा., भुना चना व अरहर दाल दो-दो कि.ग्रा., हल्दी व सब्ज़ी मसाला 200-200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक व गुड़ एक-एक कि.ग्रा., बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, ज़रीकेन 20 ली. व त्रिपाल एक-एक तथा नहाने का साबुन दो शामिल है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here