विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हम हिंदुस्तानी संगठन के मिशन ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत परिसर में 300 पौधों का रोपण करते हुये और भी पौधे लगाने के लिए जोर दिया गया।
बता दें कि पूविवि परिसर में कुलपति प्रो वंदना सिंह के आह्वान पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हम हिंदुस्तानी संगठन के एक साथ मिलकर परिसर में 300 पौधों का रोपण किया।
भी पेड़ लगाने के लिए शिक्षकों छात्रों ने जोर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, परिसर प्रभारी डॉ शशिकांत यादव, कुलसचिव महेंद्र कुमार ने भी पेड़ लगाकर छात्रों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वह ज्यादा पेड़ लगायें।
इस दौरान मिशन ग्रीन के संयोजक डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से 10 हजार पौधे लगाने के लिए मिले हैं जिन्हें सार्वजनिक, धार्मिक स्थल, सड़क बाउंड्रीवॉल के किनारे लगाए जाने का काम चल रहा है और उसे बचाने का भी काम चल रहा है। इस दौरान अमन कश्यप, सौरव यादव, प्रवेश स्वाभिमानी ने पेड़ लगाने में सहयोग दिया। पेड़ों को बचाने रख—रखाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया।