Jaunpur: साथी पर हुये हमले को लेकर थाना प्रभारी से मिले पत्रकारों का दल

केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह पर बीते 19 जून की रात को अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में उनकी कार का शीशा टूट गया। मामले में चेयरमैन पति डॉ सरफराज खान सहित 4 अज्ञात पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। घटना के बाद अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवायी नही किया जिसके चलते पत्रकार काफी असहज हो रहे थे।
पत्रकारों का दल थाने पहुंचकर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी से मिला। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले के आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि सीसी टीवी फुटेज सहित अन्य जरूरी स्थानों की गम्भीरतापूर्वक जांच करें जिससे सच्चाई सामने आये और आरोपी पकड़े जायं। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि कार्यवाही होगी, इसमें कोई दो राय नहीं है।
इस अवसर पर उमेश चन्द्र मिश्रा, कृपाशंकर यादव, अरविन्द सिंह पटेल, शेखर चौहान, विनय श्रीवास्तव, बृजनंदन स्वरूप, सरस सिंह, नीरज सिंह, शिशु तिवारी, विवेक सिंह, आलोक सिंह, इजहार हुसैन, अंकित श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here