Jaunpur: सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम—एसपी ने सुनी फरियाद

मड़ियाहूं, जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा की उपस्थिति में स्थानीय तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

जिलाधिकारी ने जनसामान्य की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण कराया। जिलाधिकारी के समक्ष कुल 86 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की 06 संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर अवैध सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने हेतू कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जमीनों के सामांकन करने के लिए भी निर्देश दिया। उन्होंने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जनसमस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here