अजय पाण्डेय
जौनपुर। सन्त रामपाल जी महराज के सानिध्य से “सच होगा सपना, दहेज मुक्त भारत होगा अपना” के तहत शहर के केशवपुर में विशाल सत्संग का आयोजन एलईडी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने किया जहां एक जोडी का विवाह जिसे संत भाषा में रमैणी कहते हैं, संपन्न हुआ। यह वर्तमान परिवेश में समाज के लिए आईना है।
एक ऐसा अनोखा विवाह जिसमें न बैन्ड—बाजा, न बाराती, न डीजे, न नाचना—गाना, पूरा सादगी के साथ बिना तामझाम और आडम्बर व चमक-दमक व दहेज रहित शादी मात्र 17 मिनट में बह्मांड के सभी प्रकार के देवी—देवता एवं ऋषि—मुनियों के आह्वान के साथ गुरुवाणी के माध्यम से ऐसा विवाह हुआ जिसमें किसी प्रकार का कोई लेन-देन नहीं हुआ| ऐसा संत रामपाल जी महराज के आदेश अनुसार उनके शिष्यों द्वारा किया जाता है जबकि वर्तमान
में ऐसे कार्यक्रम में समाज में लाखों व करोड़ों खर्च करते हैं।
वहीं संत जी के अनुयाइयों ने पूरी सादगी के साथ व आडंबर एवं चमक-दमक रहित बिना दहेज के विवाह कर रहे हैं। अब बेटियां बोझ नहीं लगेंगी। वहीं संत रामपाल जी के अनुयाई उनके ज्ञान आधार के माध्यम से समाज मे ब्याप्त कुरीतियों व बुराई व नशा मुक्त जीवन जाति—पाति रहित व भष्टाचार व व्यभिचार चोरी जारी
रिश्वतखोरी विरक्त भेदभाव रहित और शास्त्र अनुकूल सदभक्ति कर सुखमय जीवन जी रहे और एक सभ्य समाज का निर्माण का सन्देश दे रहे संत जी के अनुयायी समाज के लिये दर्पण हैं। उनसे भगतों से बातचीत करने से यह पता चलता है। संत जी के भक्त इन सब से दूर बिल्कुल सादगी से विवाह कर रहे हैं।
बताया गया कि यह विवाह जौनपुर की लडकी व चित्रकूट का लड़के पक्ष के साथ हो रहा है जिसमें लड़की पक्ष तहसील शाहगंज के अर्चना दासी व हरिपाल दास में विवाह सम्पन्न हुआ जो आज के समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में 2 घंटे का सत्संग हुआ जिसके बाद विवाह सम्पन्न हुआ जहां काफी संख्या में भगत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला सेवादार रामजी दास, राजेश दास, सुरेश दास, यशवंत दास, लालमनि दास, राजेन्द्र दास, सुनील दास, राम अधार दास, राजकुमार दास, लालमनि दास, विजयदास, मनबोध दास सहित अन्य भगत उपस्थित रहे।