Jaunpur:8 दिवसीय कथा की पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा

उमेश गुप्ता
जौनपुर। नगर के नखास अन्तर्गत गोमती नदी पर स्थित गोपी घाट पर आयोजित 8 दिवसीय श्री शिव महापुराण कथामृत आयोजन के सन्दर्भ में सद्भावना पुल के पास स्थित विसर्जन घाट से विशाल कलश यात्रा निकाला गया जो शहर के प्रमुख मार्ग ओलन्दगंज, शाही पुल, कोतवाली चौराहा, सब्जी मंडी, सुत्तहट्टी बाजार, अटाला मस्जिद, शाही किला से होते हुये पुन: सद्भावना पुल पर गोपी घाट पर पहुंचकर समाप्त हो गया।
अंतर्राष्ट्रीय भागवत भूषण बाल ब्यास कृष्णा दूबे का गोपी घाट पर श्री शिव महापुराण कथा 22 से 28 जुलाई तक सायंकाल 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक मुखारबिंदु अमृत वर्षा करेंगे। कलश यात्रा में सोनी कश्यप, ज्योति कसौधन, सोना अग्रहरि, रीता कश्यप, रितिका मोदनवाल, पायल किन्नर, बिट्टू किन्नर, वैभव कसौधन, संजीव चौरसिया सहित तमाम लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here