Jaunpur:दुष्कर्म के वांछित फरार आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में एक किशोरी के अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में वांछित फरार आरोपित के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया।
मालूम हो कि खुटहन थाना क्षेत्र के नवाबाद गांव निवासी प्रिंस पुत्र स्व चन्द्रेश पर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में धारा 363, 366, 376, आईपीसी व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुटी थी।
आरोपित के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति ने 82 की कारवाई करते हुए रविवार को आरोपित के घर पर मयफोर्स के साथ पहुंचकर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया गया। हाजिर न होने की दशा में जल्द ही कुर्की की कार्रवाई किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here