Home JAUNPUR Jaunpur: एक वृक्ष मां के नाम संदेश को जन—जन तक पहुचायें: सीओ
-
गोमतेश्वर महादेव मन्दिर में पौधरोपण करके दिया गया संदेश
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। जिले को हरा—भरा बनाये रखने के लिए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान के चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में सोमवार को सिहौली गांव में स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी ने पौधरोपण करके विभाग के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता ने एक-एक पेड़ अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए उसके वृक्ष बन जाने तक उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण लिया।
साथ ही पेड़ों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए क्षेत्राधिकारी चंचल त्यागी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने में अहम भूमिका अदा करते हैं। प्राणी को जीवित रहने हेतु प्राणवायु की आवश्यकता होती है जो हमें ऑक्सीजन के रूप में बृक्षी से ही प्राप्त होती है।
वृक्ष हमारे जीवन का आधार है, इसलिए पेड़ लगाने के बाद उसकी देखभाल अवश्य करें जिससे वह जीवित रह सके। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष मां के नाम संदेश को जन—जन तक पहुंचाने के साथ ही बृक्षारोपण कर अभियान में भावनात्मक रूप से जुड़कर अभियान को सफल बनाएं। वृक्षारोपण के बाद क्षेत्राधिकारी ने गोमटेश्वर मंदिर का निरीक्षण कर नाविकों को सक्त निर्देश देते हुए कहा कि दर्शनार्थियों को नाव से नदी में सैर न कराए। ऐसा करते अगर कोई भी नाविक पाया गया तो उसकी नाव की सीज कर दिया जायेगा।
वहीं मौजूद सहायक विकास अधिकारी डॉ रामकृष्ण यादव ने कहा कि पौधरोपण के तहत सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया जा रहा है। साथ ही उसकी देखभाल के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। आज पौधों को आपकी देखभाल की जरूरत है। जब पौधे वृक्ष बनेंगे तो आपके जीवन को फल ऑक्सीजन देने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह, सचिव आसिफ अंसारी, सचिव मटरू राम, सफाईकर्मी अजय सिंह, रमेश कुमार, केशव लाल, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, दयाराम, आंचल सिंह, मधुबाला मौर्या, प्रिया गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




















