सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या से ऊर्जा मंत्री को कराया अवगत

अंकित सक्सेना
बदायूं। सांसद आदित्य यादव ने लोकसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा से अवगत कराया कि जिले में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। अधिकांश गांवों में बिजली और पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है जिससे लोग हलकान नजर आ रहे हैं।
शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस परेशानी से जूझते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बीते एक माह से जिले में भीषण गर्मी देखी जा रही है। इससे लोगों के सामने बिजली-पानी की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस बार बीते माह से जिले में भारी बिजली कटौती की जा रही है।
इससे लोग परेशान हो उठे हैं। ग्रामीण इलाकों में तो इसको लेकर बुरा हाल है। कई-कई दिनों तक बिजली न आने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से दो—चार होना पड़ रहा है। खास तौर पर यह समय किसानों की धान रोपाई करने का समय है। जनपद में कोई नहर इत्यादि ना होने के कारण सिंचाई का एक मात्र साधन विद्युत आपूर्ति ही है।
विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न होने के कारण किसानों की फसल सिंचाई के अभाव में सूख रही है। जहां शैक्षिक संस्थाओं में नवीन सत्र की शुरूआत हो गयी है और विद्युत आपूर्ति सुचारू ने होने के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव पड रहा है, वहीं जिला अस्पताल में मरीजो व उनके तीमारदारों को इस उमश भरी गर्मी से दो-चार होना पड रहा है।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए सांसद आदित्य यादव ने इसके तुरन्त निदान के लिए स्थानीय अधिकारियों अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं अधिसाशी अभियन्ता विद्युत से भी सम्पर्क स्थापित कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से किये जाने के सम्बन्ध में वार्ता कर उक्त समस्या का तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here