-
अभिषेक सहाय प्रथम, जानकी देवी द्वितीय एवं अर्चना शुक्ला तृतीय
क्रमश: स्कूटी, एलईडी टीवी एवं 51 पीस का किचन सेट मिला
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के कचहरी रोड पर एक्सिस बैंक के सामने स्थित न्यू चन्दन ज्वेलर्स के बचत निवेश योजना के बाबत प्रत्येक 10000 की खरीद पर निश्चित उपहार के साथ बम्पर लकी ड्रा का भव्य आयोजन हुआ। रविवार को वर्ष के अन्तिम माह का लकी ड्रा नगर के ओलन्दगंज स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे।
इस दौरान उन्होंने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार का टोकन निकालकर जिस पर प्रथम पुरस्कार स्कूटी अभिषेक सहाय बेंगलोर का निकला। इसके साथ ही द्वितीय पुरस्कार जानकी देवी जौनपुर का 32 इंच एलईडी टीवी एवं तृतीय पुरस्कार 51 पीस का किचन सेट अर्चना शुक्ला प्रयागराज को मिला। मुख्य अतिथि ने उपरोक्त पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य ग्राहकों को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये पौधा भेंट किया गया।
इस मौके पर आये समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता सूर्यमणि सोनी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रमाणित 21 वर्षों से आपकी सेवा में समर्पित न्यू चन्दन ज्वेलर्स पर बचत निवेश योजना के बाबत आसान किस्तों पर किसी भी प्रकार ज्वेलरी की खरीददारी कर सकते हैं। यह प्रतिष्ठान हर महीने आपके लिये बम्पर बचत निवेश योजना लेकर आया है। साथ ही प्रत्येक 10000 रूपये की खरीद पर निश्चित उपहार प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर पवन शर्मा, हर्षित गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में सूरज सेठ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।