पयागपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयुक्त ने किया निरीक्षण

  • अनुपस्थित डिप्टी सीएमओ से मांगा स्पष्टीकरण

अब्दुल शाहिद
बहराइच। मण्डलायुक्त देवीपाटन गोण्डा शशिभूषण लाल सुशील ने तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण करते हुए मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश गौतम की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने सचेत किया जनसमस्याओं के निस्तारण को गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारियों के विरूद्ध एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आमजन की समस्या का ऐसा समाधान करें। पीड़ित पक्ष की गई कार्यवाही से राहत महसूस करें। निस्तारण के लिए रस्म अदायगी को कर्तव्यों के प्रति उदासीनता मानते हुए कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि निस्तारण दिखाने के लिए पक्षों को पाबन्द कर देने के बजाय दबंग के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाय, ताकि पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल सके। आयुक्त ने उपजिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि प्रार्थना-पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण को तरजीह दी जाए तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में आवश्यकनुसार राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर कार्यवाही की जाय।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here