आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र में ऑटो बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव सेंगई निवासी 45 वर्षीय लक्ष्मीकांत बाइक द्वारा किसी काम से दबरई किसी काम से आए थे। जहां से वह वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी मटसेना क्षेत्र के दबरई के समीप सामने से आए रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। वह घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर इंस्पेक्टर मटसेना का कहना है कि मृतक बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। आटो बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें उनका सिर सड़क में लगा और उनकी मौत हो गई। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




















