शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक ने मंगलवार को कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मऊ भाग तीन, उच्च प्राथमिक विद्यालय मैदाना, प्राथमिक विद्यालय मैदाना, उच्च प्राथमिक विद्यालय मवई कला और प्राथमिक विद्यालय बरवार का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मऊ भाग तीन एवं प्राथमिक विद्यालय मैदाना में बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विद्यालयों के शिक्षकों को चेतावनी दी गयी।
साथ ही निर्देश दिए कि 15 दिन में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार लें। ऐसा न किए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय बरवार में निर्धारित समय में भी मध्याहं भोजन बनने के बावजूद बच्चो में न वितरित किए जाने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गयी। साथ ही निर्देश दिए की भविष्य में समय से एमडीएम वितरण कराए। इसमें लापरवाही करने पर कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय बरवार में आंगनबाडी कार्यकत्री बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित करने पर उसकी प्रशन्सा की गयी।