शमीम अहमद
हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील में तहसील बार एसोसिएशन और अधिवक्ता संघ की मांग पर एमएलसी एवं विधायक निधि से तहसील परिसर में 15 केवीए का मौन जनरेटर लगा। बताया गया कि मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह वर्ष 2022 में अध्यक्ष कंसराज यादव, महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारीयों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बृजेश सिंह सदस्य विधान परिषद से अधिवक्ताओं ने सुविधा हेतु मौन जनरेटर की मांग की थी।
उस दौरान एमएलसी ने आश्वासन देते हुए जनरेटर लगाने की घोषणा भी किया था जो अब जाकर लगा। इस कार्य में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी का बड़ा योगदान है। दिनेश प्रसाद तिवारी सहित अधिवक्ताओं ने विधायक मड़ियाहूं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।